गाँधी जी ने कैसे बचाई लाखों लोगों की जान जानिए।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गाँधी जी ने 1920 में असहयोग आंदोलन चलाया था उनका साथ देने के लिए पुरा भारत उनके साथ दे रहे थे ।
यह आंदोलन पुरी तरह से अहिंसा और असहयोग पर आधारित था।
ऐसा क्या कारण था कि उन्हे इसे बंद कर दिया था
इसके 2 कारण थे पहला हर कोई जानता है कि 1922 में चोराचौरी की घटना जिसमें 22 पुलिस वालों को जिंदा जलाया गया था इस लिए इसे बंद कर दिया था।
==> 2 कारण बहुत कम लोग जानते हैं जिस की वजह से लाखों लोगों की जान बच गई थी-
जैसा कि पहला विश्व युद्ध खत्म हो गया था जिस के कारण इंलैण्ड अब विश्व प्रभुत्व में कमजोर हो गया था और विश्व में दो नई महाशक्तियों का जन्म हुआ। अमेरिका और रूस दोनों ही भारत को सहयोग करते थे
पर अब चोराचौरी वाली घटना के कारण यह हिंसाक हो गया और अब ब्रिटिश शासन जो 2 साल के गुस्से से भरे थे अब वह सैनिक कार्यवाही हिंसक रूप में कर सकते थे पर गाँधी जी ने अगले दिन ही यह आंदोलन बंद कर दिया जिससे ब्रिटिश सरकार कोई हिंसक कार्यवाही नहीं कर सकी जिसकी वजह से लाखों लोगों की जान बच गई
Comments
Post a Comment